1. जैसा कि आपने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या पकोड़ा बेचना रोज़गार हे ?
बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो मैं हर साल २ करोड़ रोज़गार देना के वादा किया था। Modi sarkar आने को 6 साल हो गया हे क्या Modi sarkar ने 12 करोड़ रोज़गार दिया हे ?
भारत में बेरोजगारी की दर 2018 मैं 9.21 प्रतिशत थी, जो 2020 के अप्रैल में 23.50 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई हे। मोदीजी एक इंटरव्यू मैं पकोड़ा बेचने भी एक रोज़गार हे बोले थे। क्या आप देश के युवाओं को इस तरह का रोज़गार देने का बात कर रहे हैं ?
2. रुपए अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं गिर रहा हे , ईंधन की कीमतें उच्चतम स्तर मैं हे , जीडीपी अभी सबसे कम हे इसका कारण क्या हे ?
आज के दौर मैं crud oil का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं बहुत कम हे फिर क्यों पेट्रोल और दिसेल का दाम हर दिन बढ़ रहा हे। मोदीजी 2014 से पेहेले कांग्रेस सरकार को कोष ते थे। अभी क्यों भारत का जीडीपी गिर रहा ह।
3. मोदीजी हम कब “जन की बात” या प्रेस कॉन्फ्रेंस की उम्मीद कर सकते हैं?
मोदी सरकार को लगभग 6 साल हो चूका हे। हर वक़्त मन की बात करते हैं, इंडिया टुडे ने RTI में मोदीजी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे मैं पूछा था उसके जबाब मैं PMO ने कहा की हमारे पाश रिपोर्ट नहीं हे। इस कोरोना के बक्त क्या मोदीजी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ??
4. 2014 इलेक्शन के वक़्त आप कहा करते थे की कांग्रेस सरकार मैं बहुत भ्रष्टाचार हुआ हे जब यह चीज़ सच हे तो उन्हें कब सजा मिलेगी ?
मोदीजी अपने इलेक्शन के प्रचार मैं हरवक्त कहा करते थे की कांग्रेस सरकार मैं बहुत भ्रष्टाचार हुआ हे । 2014 से पहले और बाद में चार्जशीट सहित कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं । और 2014 मैं बीजेपी का यह नारा था
” बहुत हुआ भ्रस्टाचार ,आपकी बार मोदी सरकार”
सरकार आने को 6 साल हो गया हे कब आप भ्रष्टाचारीयों को जेल मैं डालेंगे? क्या बीजेपी के पाश एक विशेष प्रक्रिया है जो अचानक एक भ्रष्ट कांग्रेसी राजनेता को भाजपा में शामिल होने के लिए ईमानदार बनाती है?
5. क्या “गौ रक्षक” हमारी राज्य सरकारों और पुलिस बल से अधिक शक्तिशाली हैं? क्या हम केवल उन्हें गैरकानूनी नहीं मान सकते ?
देश मैं आए दीन गाये और धर्म को ले कर मोब लिंचिंग बढ़ रहा हे। राऊटर के रिपोर्ट के अनुसार 2010 -2017 के दरमियान 63 केस सामने आया हे जिसमे ज्यादातर केस मोदीजी के शासन काल मैं हुआ हे। क्या मोदीजी इस पर एक नया कानून लायेंगे?
6. बिहार के लिए प्रस्तावित 1.5 लाख करोड़ का पैकेज को आप कब जारी करेंगे जिसे आपने चुनाव प्रचार मैं वादा किया था ?
मोदीजी इलेक्शन के बक्त बिहार को बिसेष पैकेज देने का वादा किये थे उसे आप कब जारी करेंगे। बिहार मैं भी NDA की सरकार हे और बिहार करोना से बहुत ज्यादा प्रभाबित हे। modi sarkar ka bhashan हम लोग 2014 सुनते आ रहे हैं।आप ये बताये बिहार को पैकेज कब मिलेगा.
7.RBI के अनुसार, 99% करेंसी नोट बैंकों में वापस आ गया हे , तो मेरे 15 लाख रुपए कहां हैं मोदीजी ?
मोदीजी बोलेथे की नोटबांधि से सारा Black Money बर्बाद हो जायेगा मगर RBI अनुसार 99 % पैसा बैंक को रेतुर्न आगया। आप ने चुनबी रैल्ली मैं कहता की हर आदमी को मुफत मैं 15 लाख मिल जायेगा मेरा 15 लाख कब मिलेगा
8. पुलवामा की आतंकी हमले को रोकने में हमारी सरकार और खुफिया विभाग क्यों नाकाम रही ?
पुलवामा की आतंकी हमले मैं हमारे 40 वीर जवान सहीद हुए थे। आतंकी ने 100 KG विस्फोटक का उपयोग किया था हमरी खुफिया विभाग क्यों जान नहीं पाई ?
9. सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल, बीईएमएल, ओएनजीसी जैसी निजी कंपनियों को क्यों बेच रहे हैं?
भारत के नवरत्न कंपनी को क्यों सरकार बेचने का सोच रही हे। देश मैं बेरोज़गारी बढ़ रहा हे और सरकर कंपनी बेच ने मैं लगी हे। प्राइवेट कम्पनी जहां प्रॉफिट कमा रहे हैं हमारे govt कंपनी लॉस मैं चल रहे हैं इसका कारण क्या हे।
10. आप केबल कुछ मीडिया हाउस को इंटरव्यू दे रहे हैं रविश कुमार को कब इंटरव्यू देंगे ?
मोदीजी आप कुछ मीडिया हाउस को दो -दो बार इंटरव्यू दे रहे हैं कुछ पत्रकार का प्रश्ना सुनके हमे हाशि आता हे। आप ndtv के रविश कुमार को कब इंटरव्यू देंगे उन्हें एशिया का सबसे बड़ा अवार्ड भी मिला हे। और वो आप का इंटरव्यू लेने के लिए तैयार भी हैं । हम लोग modi sarkar ka bhashan बहुत मीडिया हाउस मैं देखे हैं। आप NDTV को इंटरव्यू कब देंग?
आप कोई प्रश्ना पूछना चाहते तो कमेंट मैं हम्हे बताये
और कहानी के लिए क्लिक करैं